एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना तियरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पति एवं ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. हत्या का यह मामला तब प्रकाश में आया जब मृतिका का 13 वर्षीय पुत्र बाहर से घर में आया. उसने खून से सनी अपनी मां के शव को देखा तो रोते बिलखते हुए अगल-बगल के लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत ही राजपुर थाना की पुलिस को मामले से अवगत कराया. सूचना प्राप्त होने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.
इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, मृतिका का नाम माया देवी (42 वर्ष है) जिसके पति राम सिंह उर्फ डब्लू राय के द्वारा उसकी हत्या कर देने की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि डब्लू बीएड कॉलेज में चपरासी है तथा उसके दो पुत्र हैं. एक पुत्र जिसकी उम्र तकरीबन 18 वर्ष है वह दिल्ली में कोई प्राइवेट जॉब करता है. वहीं, दूसरी तरफ 13 वर्ष का एक पुत्र गांव पर ही रहता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि, पिछले दो या तीन दिन पूर्व महिला थाने पर पहुंची थी तथा शिकायत दर्ज कराई थी कि ससुराल में प्रतिदिन घरेलू कलह होता है. जिस से आजिज होकर वह जमीन जायदाद की बटवारा करवाना चाहती है. परंतु, ससुर के द्वारा बंटवारा नहीं किया जाता है. इसी बीच गुरुवार को गांव के लोगों द्वारा महिला की हत्या कर दी जाने की सूचना पुलिस को दी गई. घटना के संदर्भ में राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सिल बट्टे के प्रहार से महिला का सर कुचल दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका का मायका उत्तर प्रदेश में कहीं हैं. इसका पता लगाकर मायके वालों को सूचना दी जा रही है. मायके वालों के पहुंचने पर मामला दर्ज कराया जाएगा.
स्थानीय सूत्रों की मानें तो महिला का पति सनकी प्रवृत्ति का था. ससुर से महिला का बंटवारे आदि को लेकर अक्सर विवाद होता था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी विवाद से आजिज आकर सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस मृतिका के पति समेत अन्य ससुराल वालों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment