एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में तीन-चार युवकों के बीच आपसी विवाद में दहशत फैलाने के नियत से हवाई फायरिंग का मामला बीते बुधवार को प्रकाश में आया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संग्रामपुर गांव में सचिता राय आनंद पांडे एवं दो अन्य लोगों के बीच किसी वस्तु की खरीद बिक्री को लेकर आपसी विवाद उपजा था. जिसने एक पक्ष के आनंद पांडे एवं दो अन्य लोगों के द्वारा अपना दबदबा बनाने के लिए एक राउंड फायरिंग किया गया था. हालांकि, फायरिंग किए जाने के दौरान कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले में आनंद पांडे एवं दो अन्य के विरुद्ध सचिता राय के द्वारा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आपसी विवाद में फायरिंग करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आनंद पांडे बताया जा रहा है. वहीं, मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिन्हें पुलिस के द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने की बात थानाध्यक्ष के द्वारा कही गई. हालांकि, फायरिंग के इस घटना से एक बात तो साफ हो जा रही है कि लॉक डाउन में थोड़ी बहुत राहत मिलने के साथ ही अपराधिक किस्म के लोगों के अंदर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
- एक्सप्रेस न्यूज़ इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment