एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर कोविड-19 संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के दौरान थोड़ी सी राहत मिलने के पश्चात शराब तस्करों का मनोबल बढ़ने लगा है जिनके विरूद्ध पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि शराब तस्करों के मनोबल को ध्वस्त किया जा सके. इसी क्रम में बताते चलें कि राजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करते 2 लोगों को 70 पीस 200ml यूपी निर्मित मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाने लाकर कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मोटरसाइकिल से शराब तस्कर शराब की खेप लेकर डेहरी की तरफ जाने वाले हैं सूचना को आधार मानते हुए पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई जिसमें 2 लोगों को मोटरसाइकिल से 70 पीस देसी शराब लेकर जाते हुए पीछा कर पकड़ा गया. जिन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.वहीं, तस्करी में शामिल दो अन्य लोग भागने में सफल रहे.
Comments
Post a Comment