वाहन जांच अभियान के दौरान संदेहास्पद स्थिति में अपाचे बाइक छोड़कर भागा वाहन चालक, जांच में जुटी पुलिस..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोविड-19 संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के विरुद्ध एवं एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर जुर्माना राशि वसूल रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश के आलोक में सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बताते चलें कि, सिमरी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष जुनेद आलम के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. वाहन जांच अभियान चलाए जाने के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देख कर अपने दुपहिया वाहन को छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने भाग रहे वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो वह और भी तेजी से पुलिस को चकमा देते हुए वहां से निकल भागा. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और उक्त वाहन को लेकर थाना पहुंची. थाना पहुंचने के बाद दुपहिया वाहन की अच्छी तरह से जांच की गई तो वाहन के कागजात भी नहीं पाएगा. सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में वायरलेस के माध्यम से सभी थाना को इस बात की सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वाहन चालक आखिर किस कारण से वाहन को छोड़कर भाग गया. क्या वह पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान के डर से वहां से भाग निकला या फिर उक्त दुपहिया वाहन चोरी की थी इसकी जांच की जा रही है.
Comments
Post a Comment