एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी किए जाने की सूचना पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी शराब कारोबारियों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस के द्वारा शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ताजा मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
इस बाबत थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णाब्रह्म पुलिस के द्वारा एक बाइक सवार को 1 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शिवबली बिंद जो कि छोटका दिया ढकाईच का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने उक्त अभियुक्त के बाइक को जब्त करने के साथ-साथ अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
Comments
Post a Comment