पंडित जवाहरलाल नेहरु की 56 वीं पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 27 मई को जिला कांग्रेस कार्यालय में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरु की 56 वीं पुण्यतिथि पर जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि नेहरू जी के आदर्शों पर चल कर हम अपने जीवन और देश को महान बना सकते हैं. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडे, राहुल आनंद, लल्लन मिश्रा, राम प्रसाद द्विवेदी, अनुराग राज त्रिवेदी, रामाकांत चौबे, वीरेंद्र राम, चितरंजन प्रसाद, जमाल अली, निशांत कुमार समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने बारी-बारी से पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
Comments
Post a Comment