एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लूट के दो मामलों में लूट के दौरान गोली मारने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों को पुलिस ने चक्की गांव से गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि 26 जनवरी 2020 को कृष्णाब्रह्म थाना अंतर्गत अकालूपुर चिमनी भट्टा के पास पिस्टल के बल पर लूट करने के दौरान लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दिया था. इस मामले में कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस ने कांड संख्या 38/ 2020 दर्ज किया था एवं 16 मई 2020 को एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को कृष्णाब्रह्म चौक से पीछा कर रेहियां गांव के समीप नहर पर ओवरटेक कर बाइक को रोककर बाइक छीनने के दौरान जब बाइक सवार ने विरोध किया तो अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मार दिया था. इस मामले में गोली मारने के पश्चात पल्सर बाइक एवं बाइक सवार का मोबाइल लेकर आराम से भाग निकलने में अपराधियों ने सफलता प्राप्त कर लिया था.
इन दोनों कांडों में पुलिस के द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास की जा रही थी. इसी क्रम में बताते चलें कि शनिवार को पुलिस के द्वारा इन दोनों कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनका नाम राजा यादव पिता शिवजी यादव ग्राम मथुरा डेरा थाना चक्की ( ब्रह्मपुर) जिला बक्सर एवं मुकेश कुमार उर्फ करण सिंह पिता बबन सिंह ग्राम चक्की थाना चक्की ओपी (ब्रह्मपुर) जिला बक्सर को चक्की गांव से गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों अभियुक्तों ने उपरोक्त दोनों कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के दौरान इन दोनों अभियुक्तों ने उपरोक्त कांड में शामिल अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस के समक्ष उगला है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. उपरोक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में से एक अभियुक्त मुकेश कुमार डुमरांव थाना कांड संख्या 108/2020 में पूर्व से आरोपी है. मुकेश कुमार पर पूर्व में भी इटाढी थाना लूट कांड में जेल जा चुका है.
Comments
Post a Comment