एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद भी शराब पीने वालों एवं बेचने वालों की आदत छूटने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कहीं से शराब पीने के जुर्म में तो कहीं से शराब बेचने के जुर्म में पुलिस के द्वारा लोगों की गिरफ्तार की जा रही है. फिर भी लोग हैं कि शराब बेचने एवं पीने से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसी क्रम बताते चलें कि, कोरानसराय थाना क्षेत्र के पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा मचा रहा है. सूचना प्राप्त होने के बाद थानाध्यक्ष राजन मालवीय स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां महावीर मिश्रा को शराब की नशे में हंगामा करते हुए थाना क्षेत्र के मठिला गांव से हिरासत में लिया गया तथा मेडिकल चेकअप के उपरांत शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति को जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब पीने वाले एवं बेचने वाले अपनी आदत छोड़ने को तैयार नहीं है. वहीं, पुलिस के द्वारा भी इनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है तथा जेल भेजा रही है. शराब पीने वाले बेचने वाले एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment