उनवास गांव में कंचन नदी के समीप मंगलवार को मिले 30 वर्षीय युवक के शव मामले में जांच करने पहुंचे- पुलिस अधीक्षक.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मंगलवार 26 मई की सुबह इटाढी थाना क्षेत्र के उनवास गांव के निकट बहने वाली कंचन नदी के समीप से एक 30 वर्षीय युवक सुजीत कुमार गुप्ता की शव बरामद की गई थी. इस घटना के जांच में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के साथ पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार एवं इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. जांच के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से भी पूछताछ की. हालांकि, परिजनों से कुछ विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हुई. फिलहाल पुलिस अधीक्षक नदी किनारे मिले युवक के शव बरामदगी मामले का स्वयं निगरानी कर रहे हैं.
पुलिस के द्वारा युवक के दोस्त के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान एवं परिजनों से पूछताछ के क्रम में कुछ ठोस जानकारी हासिल नहीं हुई है. पुलिस के द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. युवक बीते सोमवार की रात तकरीबन 8:00 बजे से ही गायब था. युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक के सिर पर किसी नुकीले हथियार से वार की गई है. युवक को गोली नहीं मारी गई है. बहुत जल्द मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा कर लिया जाएगा. विदित हो कि 26 मई को कंचन नदी के समीप उन वास गांव से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था जिसका नाम सुजीत कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. मामले में पुलिस एक एक कड़ी को जोड़कर हत्यारों तक पहुंचने की प्रयास में जुटी है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment