एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सड़क हादसे में एक युवक की मौत रविवार की शाम हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. जो कि अचानक से सड़क पर आए एक मवेशी से टकरा गई. डुमरांव से बगेन जाने वाले वीर कुंवर सिंह मार्ग से होते हुए युवक अपने घर जा रहा था. जैसे ही युवक अपने तेज रफ्तार बाइक से मनपा पुल के समीप पहुंचा उसकी बाइक एक मवेशी से टकरा गई. इस सड़क हादसे में युवक के पेट में मवेशी का सींग धंसने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के केड़ी डेरा निवासी राजकुमार यादव के पुत्र गुड्डू यादव (21 वर्ष) के रूप में हुई है.
युवक रविवार के शाम तकरीबन 4:45 बजे किसी रिश्तेदार से मिलकर अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच मनपा पुल के समीप बीच सड़क पर अचानक एक मवेशी आ गई. युवक की बाइक तेज रफ्तार में थी और मवेशी से टकरा गई. बताया जाता है कि इस हादसे में मवेशी का सींग युवक के पेट में धंस गया. जिसके बाद सड़क पर तड़पते युवक को आस-पड़ोस के लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई में पहुंचाया गया. लेकिन, चिकित्सकों द्वारा हादसे के शिकार युवक को मृत घोषित कर दिया गया. युवक अपने घर का इकलौता चिराग था. युवक के पिता राजकुमार यादव परदेस में काम करते हैं.
मृतक की मां अपने इकलौता बेटे की मौत से दहाड़ मारकर रो रही थी. युवक की दोनों बहनें दहाड़ें मारकर अस्पताल परिसर में ही बिलख रही थी. पूरे घर में मातम पसरा हुआ है. युवक की मौत के बाद गांव के लोग युवक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बांधने का काम कर रहे हैं. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में दुख का माहौल व्याप्त है.
Comments
Post a Comment