एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र के उनवास गांव में मंगलवार की सुबह कंचन नदी के समीप से पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक सुजीत कुमार गुप्ता का शव बरामद किया था. मामले में परिजनों के द्वारा बताया गया था कि युवक सोमवार की रात्रि तकरीबन 8:00 बजे से गायब था. अगले दिन मंगलवार की सुबह उसका शव कंचन नदी के समीप से पुलिस ने बरामद किया था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करने वाले लोगों का कहना था कि 2 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. लोगों के द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना प्राप्त होते ही इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद सुबह 7:00 बजे से चल रहे सड़क जाम एवं विरोध प्रदर्शन को 10:00 बजे इटाढी थानाध्यक्ष के द्वारा यह आश्वासन देते हुए हटवा दिया गया कि पुलिस को थोड़ा समय दीजिए 72 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. मामले में छानबीन चल रही है. सुबह 7:00 बजे से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान जयसवाल क्लब के जिलाध्यक्ष आलोक जायसवाल, धनसोई से राजेश जायसवाल नगर अध्यक्ष मुन्ना जायसवाल, युवा नगर कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जयसवाल एवं बक्सर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष राजू केसरी, बिहार प्रदेश राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव एवं बिहार प्रदेश प्रभारी और बक्सर राजद नगर अध्यक्ष गोविंद जयसवाल मौजूद रहे. सभी लोगों ने मृतक सुजीत गुप्ता के पिता तारकेश्वर साह से मिलकर हर तरह से सहयोग करने की बात कही. इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच गहरा दुख का माहौल व्याप्त है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment