एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: लॉक डाउन का अनुपालन सख्ती से कराने हेतु पुलिस के द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. वाहन जांच अभियान चलाए जाने के दौरान पुलिस के द्वारा हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश का उल्लंघन कर एक बाइक पर दो सवार को यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा रही है. एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जुर्माना राशि वसूली जा रही है. यातायात प्रभारी अंगद सिंह के द्वारा नियमित तौर पर अंबेडकर चौक, ज्योति चौक एवं नगर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनसे जुर्माना राशि वसूली जा रही है. गुरुवार को अंबेडकर चौक एवं नगर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाए जाने के दौरान यातायात प्रभारी के द्वारा 11 वाहन चालकों से एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाए जाने के आलोक में चालान काटते हुए ₹11000 जुर्माना राशि वसूली गई है. यातायात प्रभारी ने बताया कि सभी 11 वाहन चालकों से हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस या वाहनों के कागजात में कोई ना कोई कमी पाए जाने पर वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूली गई. उन्होंने कहा कि, पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किए गए निर्देश के आलोक में लॉक डाउन का अनुपालन सख्ती से कराने हेतु लगातार वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. जो आगे भी चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लगातार चलाए जा रहे हैं वाहन जांच अभियान से कई वाहन चालकों में सुधार भी आया है. वाहन चालकों ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के कागजात दुरुस्त कर चलना शुरू कर दिया है. जो कि अच्छी बात है.
- एक्सप्रेस न्यूज़ इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment