एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक नदी की गहराई का अंदाजा ना लगने की वजह से गंगा नदी में डूब गए. यह घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 6:00 बजे की बताई जा रही है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मंझवारी गांव से 6 युवक गंगा नदी में स्नान करने के लिए बींस डेरा के नगपुरा में गंगा स्नान करने के लिए गए थे. नदी में स्नान करने के क्रम में नदी के गहराई का अंदाजा ना लगने की वजह से तीन युवक नदी में डूबने लगे. जिन्हें बचाने के लिए अन्य तीन साथियों के द्वारा पुरजोर प्रयास किया गया. हालांकि, डूबते हुए युवकों को साथी बचाने में असफल रहे. जिसके बाद डरे सहमे तीनों साथी सहायता के लिए गांव के तरफ शोर मचाते हुए भागे. युवकों के शोर को सुनकर बहुत से लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिए. तकरीबन 30 मिनट के बाद एक युवक का शव भारी मशक्कत के बाद निकाला गया. अन्य दो की तलाश अभी जारी है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिमरी थानाध्यक्ष जुनेद आलम ने बताया कि, युवक गंगा नदी में स्नान करने के लिए मंझवारी गांव से बींस डेरा के नगपुरा में गए थे. जहां तीन युवक नदी की गहराई का अंदाजा ना लगने की वजह से डूबने लगे. जिन्हें बचाने का पुरजोर कोशिश अन्य तीन साथियों के द्वारा किया गया. हालांकि, वो असफल रहे. इसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा नदी में डूबे हुए एक युवक का शव निकाला गया. परंतु, अन्य दो की तलाश अभी जारी है. घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैली और घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment