एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोविड-19 संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के दौरान थोड़ी बहुत छूट मिलने के पश्चात मादक पदार्थों के अवैध तस्करी करने वाले तस्करों का सुगबुगाहट भी शुरू हो गया है. तस्कर मादक पदार्थों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में बताते चलें कि सिमरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को 7 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद कर एक युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बलिहार हुलचुल उर्फ संतोष है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिमरी थानाध्यक्ष जुनेद आलम ने बताया कि शुक्रवार को थाने पर मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध गांजा को सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव होते हुए कहीं ले जाने की फिराक में है. सिमरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के समीप नाकेबंदी की. इस दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक के थैले में कुछ पदार्थ लेकर पल्सर मोटरसाइकिल से आ रहा था. लेकिन पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से थैले में बेहद गुप्त तरीके से रखा हुआ 7 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा बरामद होने के पश्चात पुलिस ने उसे अपने हिरासत में लेते हुए बाइक एवं गांजा को जब्त कर थाना लेकर पहुंची. थाना पहुंचने के पश्चात पुलिस ने गांजा बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment