एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मारने का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गया है. सिकरौल थाने में विवाहिता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. विवाहिता की मां ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया था कि, उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर मार दिया गया. विवाहिता की मां ने सिकरौल थाने में 3 माह पूर्व दहेज के लिए बेटी को मार डालने का प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में उन्होंने बताया था कि ससुराल वाले दहेज को लेकर अक्सर बेटी से लड़ाई झगड़ा करते थे तथा दहेज की मांग करते थे. ससुराल वाले बेटी पर दबाव बनाते थे कि, अपने मायके वालों से दहेज की मांग करे. लेकिन, बेटी के द्वारा दहेज की मांग ना करने पर उसे जहर देकर मार दिया गया.
इससे संदर्भ में जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डालने का प्राथमिकी विवाहिता की मां निर्मला देवी के द्वारा दर्ज कराया गया था . उक्त मामले में विवाहिता की मां ने बेटी के पति एवं ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज करने के पश्चात पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन, आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डालने के आरोपी गांव में ही है. गुप्त सूचना को आधार मानकर पुलिस ने कार्रवाई किया एवं छापेमारी के दौरान विवाहिता के पति लल्लू गोंड को सिकरौल गांव से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डालने मामले में नामजद विवाहिता के ससुर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त नहीं हुई.
Comments
Post a Comment