एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन का उल्लंघन कर कपड़ा एवं आभूषण का दुकान चला रहे दो दुकानदारों के विरुद्ध धनसोई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. बताते चलें कि कपड़ा एवं आभूषण की दुकान को संचालित करने का अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त नहीं होने के बावजूद भी ये दोनों दुकानदार अपनी दुकान संचालित कर रहे थे. जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के द्वारा इन दोनों दुकानदारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन कर कपड़ा एवं आभूषण की दुकान संचालित करने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. सूचना को आधार मानते हुए धनसोई बाजार में पहुंचकर जब मामले की छानबीन की गई तो सूचना सही पाई गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा कपड़ा दुकानदार एवं आभूषण दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात मामले में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Comments
Post a Comment