एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: फर्जी शिक्षक बहाली मामले में राजपुर थाना में निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद ने एक शिक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिक्षिका राजपुर प्रखंड के जमौली उर्दू विद्यालय में पदस्थापित थी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने बताया कि फर्जी अंक पत्र देकर शिक्षिका बहाल हो गई थी. जिसकी भनक लगने के बाद निगरानी विभाग के द्वारा जांच की गई. जांच के दौरान मामले की पुष्टि होने के पश्चात निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सविता कुमारी पति सिविल सर्जन सिंह का अंक प्रमाण पत्र जाली है. जाली अंकपत्र पर बहाल होकर वह शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं. जांच के क्रम में शिक्षिका का अंक प्रमाण पत्र फर्जी निकला है. जिसके बाद निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर उचित करवाई करने हेतु राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Comments
Post a Comment