एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोविड-19 संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के दौरान थोड़ी बहुत राहत मिलने के बाद अपराधियों का मनोबल भी बढ़ने लगा है. गोलीबारी लूट कांड एवं हत्या जैसे वारदात को अंजाम देकर अपराधी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली गांव में गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा गोलीबारी की इस घटना को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों के तरफ से कई राउंड गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है. जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है. गोलीबारी की सूचना प्राप्त होते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गोलीबारी के घटना में घायल हुए घायलों को तत्काल सदर अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल से बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर, पुलिस के द्वारा घायलों को उपचार हेतु भेजने के पश्चात मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस के द्वारा गोलीबारी की इस घटना में एक एक बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है तथा गोलीबारी के इस घटना को अंजाम क्यों दिया गया है? गोलीबारी के इस घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह क्या है? इसकी जांच में पुलिस के द्वारा गंभीरता से छानबीन की जा रही है.
Comments
Post a Comment