एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद भी शराब तस्करों का मनोबल ध्वस्त होने का नाम नहीं ले रहा है. विभिन्न जगहों से पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी का मामला प्रकाश में आते रहता है. इसी क्रम में बताते चलें कि, मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 34 कार्टून 8 पीएम 180ml अंग्रेजी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को दूर से देख कर ही शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस के द्वारा कार समेत 34 कार्टून अंग्रेजी शराब को कब्जा में लेकर थाना पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बरामद कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस के द्वारा तस्करों तक पहुंचने की प्रयास की जा रही है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment