एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के दिशा निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. जिसमें पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वालों को पकड़ने के साथ-साथ एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूली जा रही है. इसी क्रम में बताते चलें कि नगर थाने के पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान चलाए जाने के दौरान पुलिस के द्वारा एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से ₹14000 जुर्माना राशि वसूली गई. वहीं, यातायात प्रभारी अंगद सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर वाहन जांच अभियान चलाकर 12 वाहन चालकों से एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने के आरोप में ₹12000 जुर्माना राशि वसूली गई. वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के नंबर प्लेट, वाहन के कागजात वगैरह की जांच की जांच की जाती है. जिसमें किसी भी प्रकार से त्रुटि पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में जुर्माना राशि वसूली जाती है.
बताते चलें कि पुलिस के द्वारा लगातार चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के बावजूद भी एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की आदत में सुधार नहीं हो रही है. पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों के विरुद्ध जुर्माना रखी जा रही है. फिर भी वाहन चालक एमबी एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ की जा रही है.
Comments
Post a Comment