एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद शराब कारोबारी शराब के धंधे में इस कदर संलिप्त है कि इस अवैध कारोबार से नाता तोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वहीं, पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पुलिस को सफलता ही हाथ लग रही है. पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर शराब तस्करों एवं कारोबारियों को पकड़ने के साथ-साथ शराब बरामद करने में भी सफलता प्राप्त हो रही है. इसी क्रम में बताते चलें कि गुरुवार को भी पुलिस के द्वारा शराब बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है. सिमरी, नैनीजोर एवं डुमरांव पुलिस को अलग-अलग जगहों से अपने-अपने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ शराब बरामद करने में भी सफलता प्राप्त हुई है.
बताते चलें कि डुमराव पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर एक किराना दुकान से 5 लीटर देसी शराब के साथ नोनिया डेरा गांव के एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा नोनिया डेरा स्थित एक घर में छापेमारी की गई जहां पुलिस ने किराना दुकानदार को शराब बेचते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने शराब कारोबारी के ". से 5 लीटर देसी शराब बरामद किया है. साथ ही साथ शराब कारोबारी मिंटू कुमार को शराब बेचने के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. सिमर
वहीं, सिमरी थाने की पुलिस के द्वारा एक शराब कारोबारी को 15 लीटर देसी शराब के साथ बलिहार गांव से गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ नैनीजोर पुलिस में 192 पीस 8pm 180ml व्हिस्की के साथ शराब तस्कर अजीत सिंह एवं संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया साथी साथ इनके मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों को पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
Comments
Post a Comment