एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: तेज हवा की दबाव ने एक परिवार की खुशियां छीन ली है. दो बच्चों के सर से ममता का छांव उठ गया है. सिकरौल थाना के हसवाडीह गांव में मिट्टी का दीवार ढह जाने से दीवार के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई है. इस हादसा में महिला की मौत होने के साथ ही पति व दो बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस ह्रदय विदारक हादसा में जख्मी सभी लोगों का इलाज एक स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय गांव के धर्मेन्द्र बिंद का परिवार कच्ची दीवार के समीप बैठा था. इस बीच अचानक तेज हवा के दबाव से दीवार भरभराकर के गिर जाने की वजह से पूरा परिवार दीवार के नीचे दब गया. इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने दीवार के नीचे दबे परिवार के सभी सदस्यों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन, होनी को रोका नहीं जा सकता है. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पत्नी अशर्फी देवी ( 30 वर्ष ) की मौत हो गई. जबकि पुत्र सुमन कुमार ( 8 वर्ष ), पुत्री कलिगा कुमारी ( 10 वर्ष ) तथा पति धर्मेन्द्र बिद गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद सभी जख्मी लोगों का इलाज सिकरौल लख स्थित निजी क्लीनिक में किया गया. जहां धर्मेन्द्र बिंद एवं उनके बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हालांकि, धर्मेन्द्र बिंदकी पत्नी ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही परिवार का साथ छोड़ दिया. क्लीनिक में पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया.
Comments
Post a Comment