एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में जमीनी विवाद में गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. गोलीबारी की इस घटना में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन- चार लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में बिजली का पोल खेत में गाड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ. जो कि खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. मामले में एक पक्ष का कहना था कि बिजली का खंभा खेत में गाड़ा जाएगा. वहीं, दूसरे पक्ष का कहनाम था कि बिजली का खंभा खेत के डरार पकड़ा जाएगा. इसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मदन उपाध्याय के ऊपर हमला कर दिया एवं उनको जमकर मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मदन उपाध्याय गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद मदन उपाध्याय के पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष जनार्दन उपाध्याय एवं उनके लोगों के ऊपर गोलीबारी कर दी. गोलीबारी के पश्चात जनार्दन उपाध्याय पक्ष के तीन चार लोग घायल हो गए. गोलीबारी के घटना में घायल दो लोगों को जांघ में एवं एक को हाथ में गोली लगी है. वहीं, एक मामूली रूप से घायल है.
थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जनार्दन उपाध्याय पक्ष के द्वारा मदन उपाध्याय को बुरी तरह से पीटा गया है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उनके परिजन किसी अज्ञात निजी क्लीनिक में उनका इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मदन उपाध्याय पक्ष के लोगों से मुलाकात नहीं हो सकी है. वहीं, गोलीबारी के घटना में जनार्दन उपाध्याय पक्ष के घायलों की स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में पुलिस के द्वारा दोनों के घर पर जाकर सघन तलाशी ली गई. परंतु, पुलिस को दोनों के घर से कोई भी हरवा हथियार बरामद नहीं हुआ. मदन उपाध्याय पक्ष के लोग गोलीबारी के इस घटना के बाद से फरार हैं. जिनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
उन्होंने बताया कि विवाद की शुरुआत जनार्दन उपाध्याय पक्ष के लोगों के द्वारा किया गया और वे लोग ही सर्वप्रथम थाने पर पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराए. हालांकि, पुलिस को ज्ञात नहीं था कि इन्हीं लोगों के द्वारा विवाद की शुरुआत की गई है और मदन उपाध्याय को बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की तब यह ज्ञात हुआ कि जनार्दन उपाध्याय पक्ष के द्वारा ही पहले विवाद को बढ़ावा दिया गया और मदन उपाध्याय को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया गया. जिसके बाद मदन उपाध्याय पक्ष के लोगों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें कि जनार्दन उपाध्याय पक्ष के तीन- चार लोग घायल हो गए हैं.
इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गोलीबारी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
- एक्सप्रेस न्यूज़ इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment