वाहन जांच अभियान में एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने वसूली हजारों रुपए की जुर्माना राशि..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराने हेतु पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. जिसमें एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे जुर्माना राशि वसूली जा रही है. इसी क्रम में बताते चले कि बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में यातायात प्रभारी अंगद सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर चौक एवं नगर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर 15 वाहन चालकों से ₹15000 की जुर्माना राशि वसूली गई. उन्होंने बताया कि कुल 22 वाहन चालकों को वाहन जांच अभियान के दौरान रोका गया था. जिनमें से 7 वाहन चालकों के कागजात वगैरह को दुरुस्त पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, 15 वाहन चालकों से एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने के आरोप में ₹15000 जुर्माना राशि वसूल गया. वहीं, नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर पांच वाहन चालकों से ₹4000 रुपए जुर्माना राशि वसूली है. नया भोजपुर प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लॉक डाउन का अनुपालन सख्ती से कराने हेतु थाना क्षेत्र में प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. एमवी एक्ट का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर जुर्माना राशि वसूली जा रही है. जिसमें 5 वाहन चालको से ₹4000 की जुर्माना राशि वसूली गई.
Comments
Post a Comment