एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद भी शराब तस्करों का मनोबल धूमिल होने का नाम नहीं ले रहा है. शराब तस्कर एवं कारोबारियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है. इसी क्रम में बताते चलें कि, नया भोजपुर पुलिस ने 4 पेटी 180ml 8 पीएम टेट्रा पैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम संजय गुप्ता पिता स्वर्गीय परमेश्वर साह ग्राम नया भोजपुर बताया जा रहा है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त धंधे बाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि, उक्त शराब धंधेबाज के विरुद्ध सूचना प्राप्त हुई थी कि नया भोजपुर में शराब बेचने का कारोबार करता है. सूचना को आधार मानते हुए कार्रवाई कर धंधेबाज को 4 पेटी 180ml 8पीएम अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment