इटाढी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मिले 3 शवों का पोस्टमार्टम के बाद 2 शवों को परिजनों को किया गया सुपुर्द , 1 की नहीं हो सकी पहचान..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों से मिले तीन शवों का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात दो शवों को परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, एक अज्ञात शव को सदर अस्पताल में रखा गया है. इटाढ़ी पुलिस अज्ञात शव के परिजनों के पहचान में जुटी है. बक्सर जिले के सभी थाना में अज्ञात शव का तस्वीर भेज दिया गया है. लेकिन, अभी तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी है. इटाढी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से मिले शव मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
विदित हो कि मंगलवार को इटाढी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के बधार से एक अज्ञात शव को बरामद किया गया था. जिसकी पहचान में पुलिस जुटी है. दूसरी तरफ मंगलवार को ही इटाढी थाना क्षेत्र के उनवास गांव के कंचन नदी के समीप से एक 30 वर्षीय युवक सुजीत कुमार गुप्ता की शव बरामद की गई थी. पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच गंभीरता से पुलिस कर रही है. तीसरी घटना इटाढी थाना क्षेत्र के सुक्रवलिया गांव की है. जहां एक 5 वर्षीय बच्चा खेलने के दौरान कुएं में गिर गया था. जिसे स्थानीय लोगों के तमाम प्रयास के बावजूद भी बचाया नहीं जा सका. उक्त मृत बच्चे का शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment