एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन में थोड़ी बहुत छूट मिलने के पश्चात अपराधियों ने कहर ढाना शुरु कर दिया है. लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर भीड़भाड़ कम होने के कारण अपराधी हत्या एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलने में सफल हो जा रहे हैं. कोरोना संकट काल में पुलिस की व्यस्तता का अपराधियों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया है.
नया मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहियां गांव के दक्षिण नहर पुल के समीप की है. जहां अपराधियों ने एक युवक से हथियार का भय दिखाकर बाइक व नकदी लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों द्वारा युवक की पिटाई की गई एवं युवक के ऊपर गोली चला दी गई. अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली युवक के पेट में जा लगी. जिसके बाद अपराधी बाइक व नगदी लूटकर भागने में सफल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया गया. जहां युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल से चिकित्सकों ने जीवन रक्षक दवाइयां देकर युवक को आरा के लिए रेफर कर दिया.
घटना शनिवार की रात्रि तकरीबन 8:45 बजे की बताई जा रही है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय से मिली जानकारी के अनुसार लूट व अपराधियों की गोली के शिकार हुए युवक का नाम हिमांशु सिंह उम्र 22 वर्ष है. जो ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा कला गांव का निवासी बताया जा रहा है. लूट के दौरान अपराधियों के गोली का शिकार हुआ गंभीर रूप से घायल युवक नचाप गांव स्थित अपनी बहन के घर जा रहा था. तभी, रेहियां पुल के समीप पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. युवक के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी जो युवक के पेट में जा लगी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल डुमराव अनुमंडल अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए युवक के गंभीर हालत को देखते हुए आरा रेफर कर दिया गया. पुलिस एक एक कड़ी जोड़ कर मामले की तहकीकात में जुटी है.
Comments
Post a Comment