एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन का उल्लंघन कर ज्वेलरी का दुकान खोलने मामले में गुप्त सूचना पर सिकरौल पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पूर्व में भी पुलिस को उक्त दुकानदार के विरुद्ध दुकान खोल कर सोने चांदी की बिक्री करने कि गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी. हालांकि, पुलिस के द्वारा दुकानदार को चेतावनी देकर दुकान बंद करा कर छोड़ दिया गया था.
इस बाबत थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन कर सोने चांदी का दुकान खोले जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी. पूर्व में एक दो बार उक्त दुकानदार को पुलिस के द्वारा चेतावनी देकर उसकी दुकान को बंद करा कर छोड़ दिया गया था. लेकिन, पुन: सोने चांदी की दुकान खोले जाने की गुप्त सूचना मिलने पर भोले शंकर ज्वेलर्स के मालिक संतोष कुमार वर्मा को दीवान के बड़कागांव से रंगे हाथ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति इटाढी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है.
Comments
Post a Comment