एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र कठार गांव निवासी एक लापता युवक का खून से सने कपड़े को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. खून से सने कपड़े को बरामद किए जाने के बाद पुलिस के द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है एवं शव को ठिकाने लगाए जाने की अनुमान लगाई जा रही है.मामले में अभी तक युवक के शव को बरामद नहीं किया जा सका है तथा खून से सने कपड़ों को ही देख कर ही यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी रामजी सिंह के 24 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. इसी वर्ष के पिछले 6 फरवरी से वह अपने घर से लापता था. जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस अभी उसकी तलाश में ही जुटी थी. तभी, पुलिस ने रविवार की देर शाम एनएच- 84 से होते हुए कठार गांव तक जाने वाली सड़क पर बड़का दिया गांव पैक्स गोदाम से आगे पुलिया के नीचे युवक का खून से सना हुआ कपड़ा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. कपड़े को देखकर परिजनों द्वारा पहचान करते हुए बताई गई है कि कपड़ा लापता युवक की ही है. परिजनों के द्वारा कपड़े की पहचान किए जाने के पश्चात पुलिस ने जहां से कपड़ा बरामद किया गया है उसके आसपास जमीन की खुदाई कर युवक के शव को खोजने का प्रयास किया गया. परंतु, वहां की मिट्टी खुदाई के बावजूद भी शव बरामद नहीं किया जा सका. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. लापता युवक की खून से सने कपड़े को बरामद करने के पश्चात उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. खून से सने कपड़े की पहचान लापता युवक के परिजनों के द्वारा की गई है.
Comments
Post a Comment