एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रक्षा नगर से कांट जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि तकरीबन 9:30 बजे रक्षा नगर कांट मार्ग पर कांट गांव के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद की है. मौके से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है. हालांकि, शराब तस्कर को पुलिस के द्वारा नही पकड़ा जा सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूर से ही पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर शराब एवं बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे. बरामद बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस तस्करों को पकड़ने की प्रयास कर रही है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment