चारो प्रखंड के प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों का एसडीएम एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर में संयुक्त रूप से बक्सर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले चारों प्रखंड के प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का सूक्ष्म निरीक्षण क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर जाकर किया. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर निरीक्षण के क्रम में क्वॉरेंटाइन केंद्र पर उपस्थित केंद्र प्रभारी को खाने-पीने एवं स्नानागार तथा शौचालय की व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ ढंग से करने का निर्देश जारी किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले से तुरंत अवगत करावें.
Comments
Post a Comment