एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बाहर से आने वाले प्रवासियों को विभिन्न प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जहां उनकी स्वाब के नमूनों को लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन दिन रात एक कर अपने दायित्व निर्वाहन में जुटी है. इसी क्रम में बताते चलें कि मंगलवार को इटाढी थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर उनवास गांव के रहने वाले 2 लोगों के द्वारा नशे की हालत में हंगामा किया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार को दिया गया सूचना प्राप्त होने के बाद इटाढी थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए सदल बल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने गांव के 2 लोगों को नशे की हालत में हंगामा करते हुए पाया और उन्हें हिरासत में लेते हुए थाना पहुंचे. थाना पहुंचने के बाद में दोनों ग्रामीणों को मेडिकल जांच कराने हेतु भेजा गया. मेडिकल जांच की रिपोर्ट में दोनों लोगों के नशा करने की पुष्टि हुई जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इन दोनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इस संदर्भ में इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति संजय भर एवं राजू सिंह हैं. जो उनवास के ग्रामीण बताए जाते है. जिन्हें नशे की हालत में विश्रामपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हंगामा करते हुए पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर उनकी मेडिकल जांच कराई गई तो नशे की पुष्टि होने के पश्चात इन लोगों के विरुद्ध क्वॉरेंटाइन सेंटर पर नशे की हालत में हंगामा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment