एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बीते 19 मई को औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव में सरकारी जमीन में नाली बनाने की विवाद में हुए गोलीबारी कांड में पुलिस ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, बीते 19 मई को औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली गांव में सरकारी जमीन में नाली बहाए जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड गोली चलाई गई थी. जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. मामले में पुलिस के द्वारा गोलीबारी कांड में घायलों के बयान पर 24 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें पुलिस ने 2 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं रविवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो और लोगों को नगर के गोलंबर से गिरफ्तार किया है. जिनका नाम मनोज यादव उर्फ दिनेश यादव उम्र (30 वर्ष) पिता लल्लन यादव, सुरेंद्र यादव उम्र (58 वर्ष) पिता स्व. इंद्रदेव यादव साकिम छोटकी बसौली है. बताते चलें कि छोटकी बसौली गांव में बीते 19 मई को दो पक्षों के बीच हुए इस गोलीबारी कांड में आधा दर्जन लोगों के घायल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया था. पुलिस के द्वारा मामले में लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है. इस गोलीबारी कांड में 24 लोगों के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज कराई गई थी. जिसमें से चार लोगों के गिरफ्तार हो जाने के बाद पुलिस के द्वारा अन्य 20 लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अन्य 20 लोगों की गिरफ्तारी के लिए तत्परता से कार्रवाई कर रही है. जल्द ही गोलीबारी कांड में फरार चल रहे लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment