एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद भी शराब तस्कर शराब की तस्करी करने के लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, पुलिस के द्वारा इनके मंसूबे पर पानी फेरने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बताते चलें कि, नगर थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान शक के आधार पर एक साइकिल सवार को रोका गया. पुलिस के द्वारा साइकिल सवार को जब रोका गया तो साइकिल सवार घबराने लगा. जब पुलिस ने तलाशी लिया तो पुलिस को साइकिल सवार के पास से बोरे में रखे हुए 90 पीस 8pm 180ml टेट्रा पैक शराब तथा 45 पीस देशी मसालेदार शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा बरामद शराब को जब्त करते हुए शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया गया. बरामद शराब एवं तस्कर को हिरासत में लेते हुए पुलिस थाने पहुंची. थाना पहुंचने के पश्चात पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब तस्कर को कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
एक्सप्रेस न्यूज़ इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment