एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के बसहीं गांव के लोगों के द्वारा मंगलवार को सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया था. जिसमें एक एसआई समेत दो पुलिस के जवान एवं एक चौकीदार जख्मी हुए थे. उक्त मामले में पुलिस के द्वारा 17 नामजद एवं 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस के द्वारा छापामारी के दौरान एक महिला बदामी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति रोहतास की सीमा से बक्सर के सीमा में प्रवेश करना चाहता था. जिसे चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा लॉक डाउन का हवाला देकर बक्सर की सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. जिसके बाद उक्त युवक नदी के रास्ते दूसरी, तरफ से सीमा में प्रवेश कर राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव में पहुंच गया. जहां युवक की ससुराल है. अपने ससुराल में पहुंचने के बाद युवक ने ससुरालियों को सारी घटना बताने के साथ ही ससुरालियों को पुलिस के खिलाफ भड़काया. जिसके बाद ससुरालियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिसकर्मियों पर हमला एवं उन्हें चोट पहुंचाने के आरोप में 17 नामजद एवं 20 अज्ञात के विरुद्ध राजपुर थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में छापामारी के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया गया. जिसका नाम बदामी देवी बताया जा रहा है पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिस व्यक्ति को सीमा में प्रवेश करने से रोका गया था. वह व्यक्ति गिरफ्तार महिला का दमाद बताया जा रहा है. जिसके भड़काने पर ही पुलिस के ऊपर हमला किया गया था. मामले में एक अन्य महिला को पुलिस के द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वही छापेमारी के दौरान मामले में नामजद दूसरी महिला को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अन्य नामजद एवं अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास की जा रही है.
Comments
Post a Comment