एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने मिलकर एक युवक को बंदूक के बट से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने जख्मी युवक के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाना में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच बातचीत हो रही थी. बातचीत के दौरान एक पक्ष के लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए एक युवक को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया गया. मारपीट के इस घटना में जख्मी युवक का इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मारपीट के इस घटना को लेकर कृष्णाब्रह्म थाना में जख्मी युवक अजय कुमार सिंह के बयान पर जयमंगल सिंह, विजय सिंह, व्यासमुनी सिंह, सत्यानन्द सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदूक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने कहा कि तीन आरोपितों को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
Comments
Post a Comment