घर में घुसकर जानलेवा हमला करने एवं आर्म्स एक्ट मामले में नामजद 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोविड-19 संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के दौरान पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाने के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी विशेष अभियान चलाई जा रही है. अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. इसी क्रम में बताते चलें कि धनसोई थाना क्षेत्र की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने एवं आर्म्स एक्ट मामले में 2 माह से फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. धनसोई पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी भृगुनाथ सिंह तथा धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि, आज से तकरीबन दो माह पूर्व गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने अपने गांव के ही जनार्दन चौधरी एवं हरेंद्र चौधरी के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया था. मामले में पुलिस के द्वारा इनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर दर्ज किया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दोनों आरोपी अपने घर गोसेसीडेरा गांव में आए हुए हैं. प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापामारी कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment