एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र के सुक्रवलिया गांव में खेलने के खेलने के दौरान एक 5 वर्षीय बच्चा कुएं में गिर गया. कुएं में गिरे बच्चे को निकालने में काफी देर हो जाने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया. कुएं में ज्यादा पानी होने के कारण किसी ने भी जल्दी बाजी में कुएं में उतरने की जहमत नही उठाई. स्थानीय लोग बच्चे को पैसे निकालने के लिए जरूरी संसाधनों का व्यवस्था करने में लगे रहे. जरूरी संसाधनों को जुटाने में लगभग 30 मिनट की समय गुजर गई. काफी समय तक कुएं में रहने के कारण बच्चे को बचाया नहीं जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना इटाढी थाना क्षेत्र के सुक्रवलिया गांव में सोमवार की शाम उस वक्त घटा जब बच्चा कुएं के पास खेला था. खेल खेल में ही कुएं में अंदर झांकने के दौरान बच्चा कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उनवास गांव के दलित बस्ती में एक कुआं है. वहीं पर बच्चा अपने साथियों के साथ खेल रहा था.
खेलने के दौरान ही संतविलास राम का पौत्र कुएं में अंदर झांकने के दौरान कुएं में गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पंपसेट के माध्यम से कुवे से पानी निकालना शुरू किया. लेकिन, पानी बहुत ज्यादा होने के कारण पानी निकालने में काफी देर लग गया. कुएं में पानी कम होने के पश्चात स्थानीय लोग कुएं में उतरे. तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था. कुएं में डूबे बच्चे के पिता आर्मी के जवान हैं. वही इस घटना के बाद बच्चे के घर समेत गांव में मातम पसरा हुआ है. विदित हो कि कुछ महीने पूर्व उपवास गांव में ही शादी समारोह के दौरान एक बच्चा गांव के दूसरे कुएं में गिर गया था. उस वक्त भी कुएं में गिरे बच्चे की मौत हो गई थी. यदि गांव के जनप्रतिनिधि पूर्व में हुए कुएं में गिरकर बच्चे की मौत से सजगता बरतते हुए. गांव के सभी कुएं पर लोहे की जाली लगवा दिए होते तो शायद यह घटना नहीं होती.
Comments
Post a Comment