एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में बुधवार को डेढ़ दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जो कि हरियाणा तेलंगाना एवं हिमाचल से आए थे. कोरोना संक्रमित पाए गए 20 जिले के राजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. जबकि एक महिला झारखंड की है. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि राजपुर के सभी 20 लोग हरियाणा तेलंगाना एवं हिमाचल प्रदेश से आए थे. उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला पॉजिटिव आई है जो बक्सर जिले की नहीं है. पॉजिटिव पाई गई महिला झारखंड की रहने वाली है. जिनके बारे में सूचना प्राप्त हुई थी कि यह दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल से कोरोना जांच कराकर प्राइवेट गाड़ी से झारखंड जा रही थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत झारखंड प्रशासन के द्वारा इनका लोकेशन बलिया बक्सर बॉर्डर बताएं इनको आइसोलेट करते हुए पुनः जांच कराई गई. जिसमें इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. इन सभी 21 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरी 29 हो गए हैं.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि रायपुर उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर से 100 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें 21 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों की संपर्क में आए लोगों की चेन की तलाश की जा रही है. जिसके बाद पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कॉन्ट्रैक्ट में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment