सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट डालने के आरोप में नगर थाने में साइबर सेल ने आईटी एक्ट के तहत 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में सोहनीपट्टी के रहने वाले एक युवक के द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. युवक ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि फेसबुक पर एक ग्रुप बना है. जिसमें ग्रुप के एक मेंबर के द्वारा देवी-देवताओं की तस्वीर लगाकर अमर्यादित एवं आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है. युवक के लिखित आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
वहीं, पुलिस की साइबर सेल ने भी फेसबुक पर बक्सर की आवाज नाम के एकाउंट पर गाली-गलौज करने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है. जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है. पुलिस ने दो प्राथमिकियां नगर थाने में दर्ज की है. पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दी गई है. जल्द ही सोशल मीडिया पर अपने संदेश के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की जा सकती है.
Comments
Post a Comment