एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के डुभकी गांव में दो पटीदारों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक महिला ने कृष्णाब्रह्म थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उक्त महिला ने अपने दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि, उसके पाटीदार एवं पाटीदार के पुत्रों के द्वारा नहर पर दौड़ने गए उसके पुत्र को पीटा गया और नहर पर दौड़ने से मना कर दिया गया. महिला ने बताया कि उसका पुत्र फौज की तैयारी के लिए प्रतिदिन नहर पर दौड़ने जाता है. जब महिला का पुत्र घर आया तो अपनी मां से सारी बात बताई. जिसके बाद महिला बेटे के साथ मारपीट करने वाले युवकों के परिजन के पास शिकायत लेकर पहुंची. जहां मारपीट करने वाले युवकों के परिजनों के साथ साथ उक्त युवकों ने मिलकर मां बेटे को दोबारा पीटा. मारपीट के दौरान महिला के गले से मंगलसूत्र भी निकाल लिया गया. मारपीट के दौरान मां बेटे को काफी चोट आई है.
जिसके बाद महिला ने कृष्णाब्रह्म थाना पहुंचकर चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. मारपीट के मामले में लिखित आवेदन देने वाली महिला का नाम सीमा देवी बताया जा रहा है. उक्त मामले में महिला के द्वारा पुलिस को दिए गए अपने आवेदन में चार लोगों को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में महिला ने सुरेंद्र यादव, मंगल यादव का पुत्र, महेंद्र सिंह व उनका पुत्र लालू कुमार उर्फ विपिन सिंह को नामजद किया है.
मामले में महिला के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर नामजद किए गए लोगों को जल्द ही हिरासत में लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment