एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गुरुवार कोबक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 29 वां शहादत दिवस जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी ने किया.
मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं, दूरभाष पर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि, राजीव गांधी की सादगी सौम्यता, दूरदृष्टि, 21 वीं शताब्दी की सोच ने भारत को नई ऊंचाई दी. राजीव गांधी की सोच सभी के लिए समान अधिकार की थी. वह पूर्वजों की इस सीख को जीवन में उतार कर दिखा चुके थे कि दुश्मन का भी सम्मान किया जाता है.
इस अवसर पर एनएसयूआई के द्वारा शांति नगर एवं अन्य बस्तियों में मास्क, साबुन आदि का वितरण कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, विनय ओझा, विशाल खरवार, ललन ओझा, राजर्षि राय, विकाश पांडेय, दीपक राय, राम प्रसन्न द्विवेदी, नागेश कुमार, दुर्गेश शुक्ला, मीना शाह, रामस्वरूप अग्रवाल, राजाराम पांडेय, उत्कर्ष तिवारी, अश्विनी कुमार चौबे आदि शामिल रहे.
Comments
Post a Comment