गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव रविवार को किया गया बरामद, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को किया गया सुपुर्द..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शनिवार को गंगा नदी में नहाने गया एक युवक दियारा इलाका के बिहार घाट पर डूब गया था. जिसका शव शनिवार को घंटों प्रयास के बावजूद भी बरामद नहीं किया जा सका था. घंटों प्रयास के बावजूद भी शव को बरामद नहीं किए जाने के पश्चात इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को दी गई. घटना दियारा इलाके में बिहार घाट की है. युवक बड़की नैनिजोर गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार तिवारी उम्र तकरीबन 20 वर्ष बताया जाता है. ब्रह्मपुर प्रखंड से गोताखोरों के पहुंचने पर रविवार को गंगा नदी में डूबे युवक की शव को बरामद किया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि बड़की नैनिजोर गांव का रहने वाला एक युवक दियारा इलाके के बिहार घाट पर शनिवार को डूब गया था जिसका शव रविवार को बरामद किया गया. बरामद शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया.इधर बेटे का शव मिलने के बाद घर वालों के बीच कोहराम मच गया.
Comments
Post a Comment