एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक तरफ पुलिस जहां लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा पूर्व के मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसमें पुलिस को सफलता भी प्राप्त हो रही है.
इसी क्रम में बताते चलें कि, नावानगर की पुलिस ने पूर्व के दारू बरामदगी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. जो कि थाना क्षेत्र के अमीरपुर के रहने वाला बताया जाता हैं. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के यहां से पूर्व में 82 पीस शराब बरामद की गई थी. अभियुक्त उसी मामले में फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस टीम थाना पहुंची. थाना पहुंचने के पश्चात कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment