एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की सुबह एक युवक का शव कंचन नदी के किनारे से बरामद किया गया है. नदी के किनारे गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बरामद युवक की पहचान सुजीत कुमार गुप्ता (30वर्ष ) पिता तारकेश्वर गुप्ता के रुप में हुई है. इटाढी थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात से ही वह युवक लापता था.
उक्त युवक उनवांस गांव का रहने वाला बताया जाता है. जो कि पेशे से दुकानदार था. उनवास गांव के पास से ही गुजरने वाली कंचन नदी के किनारे से युवक का शव बरामद किया गया है. युवक कंचन नदी के किनारे कैसे आया और किन लोगों के साथ वहां तक पहुंचा. इस संदर्भ में कोई ठोस जानकारी फिलहाल नहीं प्राप्त हो सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में अभी छानबीन जारी है. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को कोई अपने साथ लेकर नदी के किनारे तक गया था और नदी के किनारे सुनसान पाकर मौका का फायदा उठाते हुए किसी नुकीले हथियार से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया गया. हत्या के इस मामले का पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस तत्परता से एक एक कड़ी को जोड़कर हत्या के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Comments
Post a Comment