एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर धनसोई थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के इस घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष के लोग एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए. यह घटना धनसोई थाना क्षेत्र के सिकढी गांव का है.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन पर कब्जा करने का यह सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है. सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोग दलित बिरादरी के बताए जा रहे हैं. बीते रात जमीन पर कब्जा करने वाले लोग मिट्टी भरकर जमीन पर कब्जा करने का प्रक्रिया पुनः शुरू कर दिए थे. जमीन पर किए जा रहे कब्जे से अगल बगल के लोग नाखुश थे. परंतु, रात में किसी ने झगड़ा मोल लेना नहीं चाहा और रविवार को सुबह पासी टोला के लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर विरोध में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. जिसके बाद सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे लोग मारपीट पर उतारू हो गए तथा दोनों पक्षों के तरफ से जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के लोगों की संख्या कम होने के कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें जमकर मारपीट कर घायल कर दिया. हालांकि, इस हिंसक मारपीट में दोनों पक्ष से लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए. मारपीट के इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के निशा कुमारी, अमित कुमार राम, शत्रुघन कुमार राम, धर्मेंद्र कुमार राम एवं दूसरे पक्ष से सुमन देवी पिता रूपलाल पासी, उर्मिला देवी पति बाबुधन पासी, बिट्टू कुमार पिता दिनेश पासी, दिनेश पासी, सुकू पासी पिता जंगली पासी घायल है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनका नाम कलेंद्र पासी, रमेश पासी, जितेंद्र पासी, दूसरे पक्ष के मेवालाल राम, काशी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों के बीच सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर जमकर मारपीट हुई है.
- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
Comments
Post a Comment