एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए देश को अनलॉक करने के गाइडलाइंस के बाद भी बिहार में जिस रफ़्तार से संक्रमण के मामले सामने आ रहे है, बिहार बिहार सरकार राज्य को अनलॉक करने के पक्ष में नहीं है. सूत्रों के अनुसार बिहार में अभी लॉक डाउन में 15 जून तक कोई छूट नहीं मिलनेवाली है. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक फेज 1 की शुरुआत का जिम्मा राज्य सरकारों के कंधे पर डाल दिया है. केंद्र सरकार ने अपनी गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा है कि 8 जून से अनलॉक फेज 1 में कई रियायतें दी जायेगीं. लेकिन बिहार सरकार केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य को अनलॉक करने की शुरुआत नहीं करेगी.
केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के आला अधिकारियों से इस मसले पर बातचीत कर लॉक डाउन 5 को 15 जून तक जारी रखने का फैसला लिया है. दरअसल,अभी भी प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है. बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा के प्रवासियों के आए हैं. ऐसे में अगर 8 जून से अनलॉकिंग की शुरुआत होती है तो इस बात की आशंका है कि संक्रमण की रफ़्तार में बहुत ज्यादा तेजी आ सकती है. राज्य सरकार अभी जून के दूसरे हफ्ते तक लॉकडाउन को सख्ती से लागू रखने का फैसला ले चुकी है.
Comments
Post a Comment