एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के बगेन गोला समेत कई जिलों में लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगीयों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी भोजपुर जिले के अगियांव थाना के अकरही गांव का रहने वाला शिव दयाल सिंह बताया जाता है.
मामले की जानकारी देते हुए बगेनगोला थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, शनिवार की सुबह सूचना मिली कि वर्ष 2017 में ऑटो लूटने वाला एक अपराधी बगेन गोला मोड़ से होते हुए कही जा रहा है. सूचना मिलते ही बगेनगोला मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जहां अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जब मामले की जांच हुई तो पता चला कि, अपराधी शिव दयाल सिंह बगेन गोला समेत कई जिलों में लूट कांड की घटना को अंजाम दे चुका है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में बगेन गोला में अपराधी शिव दयाल उपाध्याय ऑटो लूट में नाम आया था. करीब तीन साल से वह फरार चल रहा था. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी कुंडली खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि, कई जिलों की पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए आ रही है. पूछताछ के दौरान कई कांडों का खुलासा होगा.
Comments
Post a Comment