एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहन जांच अभियान चलाए जाने के दौरान पुलिस को एमवी एक्ट का उल्लंघन कर जुर्माना राशि वसूलने के साथ-साथ शराब कारोबारियों एवं गलत कार्य करने वालों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हो रही है.
इसी क्रम में बताते चलें कि, वाहन जांच अभियान चलाए जाने के दौरान बगेन थाना क्षेत्र की पुलिस ने देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धंधे बाज का नाम गणेश यादव पिता रामनाथ यादव ग्राम पोखरहा बताया जा रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी. सभी वाहनों को रोक कर बारी-बारी से कागजात वगैरह की जांच की जा रही थी. तभी एक वाहन पर रस्सी के सहारे एक डिब्बे में कुछ बांधकर लेकर जा रहे एक वाहन चालक को रोका गया. जांच के क्रम में उसके पास से देशी शराब बरामद किया गया. शराब बरामद होने के पश्चात उक्त युवक को हिरासत में लेते हुए उसके बाइक को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक एवं जब्त किए गए बाइक को लेकर थाना पहुंची. जिसे कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment