आखिरकार पकड़ा गया 2 वर्षों से फरार चल रहा शराब माफिया, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: शराब कारोबारियों का मनोबल ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. बक्सर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई कर शराब कारोबारियों तस्करों एवं शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण काल में जारी लॉक डाउन के दौरान पुलिस के द्वारा सामाजिक कार्य करने के साथ-साथ विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है.
इसी क्रम में बताते चलें कि सोमवार को सिमरी थाना की पुलिस के द्वारा 2018 से विभिन्न कांडों में फरार चल रहे शराब माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संदर्भ में सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति 2018 से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस को बीते 2 वर्षों से थी. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 2018 से लेकर अब तक तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव का निवासी पप्पू यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू यादव क्षेत्र के बड़े शराब माफियाओं में शुमार है. जिसकी तलाश पुलिस को बीते 2 वर्षों से थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को मंझवारी स्थित विद्युत खंबा फैक्ट्री के समीप से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू यादव को सोमवार को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment